अफगानिस्तान : विस्फोट में चुनाव उम्मीदवार की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

लश्कर गाह, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में बुधवार को एक संसदीय उम्मीदवार के चुनाव प्रचार कार्यालय में हुए विस्फोट में उम्मीदवार की मौत हो गई व आठ अन्य लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी कहा कि विस्फोट सुबह करीब 10 बजे हुआ जब उम्मीदवार अब्दुल जबर कहरामन व उनके कुछ समर्थक प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में अपने कार्यालय में थे।

हेलमंद प्रांत के सरकारी प्रवक्ता उमर जावक ने कहा कि कहरामन की गंभीर रूप से घायल होने से मौत हो गई।


अधिकारी ने कहा कि तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।

कहरामन की मौत के साथ विद्रोहग्रस्त देश में 28 सितंबर को शुरू हुए चुनाव प्रचार अभियान में आतंकी हमले में मारे जाने वाले संसदीय उम्मीदवारों की संख्या 10 हो गई है।

अफगानिस्तान की 249 सीटों वाली संसद के लिए 2,500 से ज्यादा उम्मीदवार मुकाबले में हैं। अफगानिस्तान में 20 अक्टूबर को होने वाले चुनाव की तालिबान ने ‘देश में विदेशी सैनिकों की मौजूदगी को वैधता प्रदान करने के इरादे से की जाने वाली झूठी प्रक्रिया’ कहकर निंदा की है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)