अगला विकल्प 20 फीसदी यूनियम संवर्धन : ईरान

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 8 जुलाई (आईएएनएस)| ईरान ने सोमवार को चेतावनी दी कि 2015 के परमाणु समझौते की प्रतिबद्धताओं को तोड़ने की दिशा में उसका कदम ज्यादा सख्त होगा। ईरान की यह चेतावनी एक वरिष्ठ परमाणु अधिकारी के 20 फीसदी यूरेनियम संवर्धन को एक विकल्प बताए जाने के साथ आई है।

सरकारी प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के एटॉमिक एनर्जी आर्गेनाइजेशन के प्रवक्ता बेहरोज कमालवंडी ने कहा कि ईरान संयुक्त व्यापक कार्रवाई योजना (जेसीपीओए) द्वारा तय 3.67 फीसदी के यूरेनियम संवर्धन की सीमा को पार कर चुका है और इससे ज्यादा स्तर का यूरेनियम संवर्धन कर सकता है।


सोमवार का यह घटनाक्रम ईरान द्वारा रविवार की घोषणा के बाद आया है। ईरान ने रविवार की घोषणा में कहा कि वह अपने यूरेनियम संवर्धन स्तर को 3.67 फीसदी से ज्यादा बढ़ाएगा।

कमालवंडी ने कहा कि संवर्धन स्तर 5 फीसदी पर जाएगा।

ईरान को बुशेहर न्यूक्लिर पॉवर प्लांट के लिए 5 फीसदी यूरेनियम संवर्धन व तेहरान रिसर्च रिएक्टर के लिए 20 फीसदी संवर्धन की जरूरत है।


बीते सप्ताह ईरान ने जेसीपीओए के तहत तय कम संवर्धित यूरेनियम रिजर्व के 300 किलो की सीमा को पार कर गया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)