अख्तर ने भद्रता न दिखाने पर आर्चर की आलोचना की

  • Follow Newsd Hindi On  

 कराची, 18 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रविवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की आलोचना की।

 दरअसल, शनिवार को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान आर्चर का एक बाउंसर स्टीव स्मिथ को लगा जिससे वह मैदान पर गिर गए और फिर थोड़ी देर के लिए बाहर गए। हालांकि, वह वापस बल्लेबाजी करने आए और कुल 92 रनों की पारी खेली।


अख्तर ने ट्वीट किया, “बाउंसर खेल का एक हिस्सा है, लेकिन जब भी कोई गेंदबाज सिर पर बल्लेबाज को मारता है और वह गिर जाता है, तो शिष्टाचार के लिए जरूरी है कि गेंदबाज उसके पास जाए और उसकी जांच करे। स्मिथ दर्द में थे और ऐसे समय में आर्चर ने उनसे दूर जाकर अच्छा नहीं किया। मैं हमेशा सबसे पहले भागकर बल्लेबाज के पास जाता था।”

स्मिथ की शानदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कुल 250 रन बनाए और मेजबान टीम को केवल आठ रन की बढ़त मिली।

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को जब पारी के 77वें ओवर में चोट लगी तब वह 152 गेंदों पर 80 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्हें कंधे में गेंद चली जिसके कारण मैदान पर मौजूद खिलाड़ी सख्ते में आ गए।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)