अलीगढ़ में 100 बगुले, कौवे मृत पाए गए

  • Follow Newsd Hindi On  

अलीगढ़, 20 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार को सासनी गेट और एएमयू कैंपस में दो अलग-अलग जगहों पर रहस्यमय परिस्थितियों में 100 से अधिक बगुले और नौ कौवे मृत पाए गए।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) प्रशासन ने परिसर में चिकन खाने पर रोक लगा दिया है।


जिला मजिस्ट्रेट चंद्र भूषण सिंह के अनुसार, वन अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृत पक्षियों में से एक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाकी को दफना दिया।

उन्होंने कहा कि मौत का सही कारण शव परीक्षण रिपोर्ट से पता चलेगा।

इस बीच, अलीगढ़ के वन विभाग के निदेशक सतीश कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बगुलों ने या तो कुछ कीटनाशकों का सेवन किया या किसी बीमारी से पीड़ित थे।


उन्होंने कहा कि जब वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पक्षियों में से एक जीवित था और उसे इलाज के लिए भेजा गया। पक्षी क्षेत्र में घोंसले बना रहे हैं जहां बड़ी संख्या में पेड़ हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)