अल्जीरिया में 4 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव रद्द

  • Follow Newsd Hindi On  

 अल्जीयर्स, 2 जून (आईएएनएस)| अल्जीरिया ने रविवार को चार जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को रद्द कर दिया है।

 पद के दोनों उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक मानदंड को पूरा करने में विफल रहे।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अल्जीरियाई संवैधानिक परिषद ने एक बयान में कहा कि मई में फार्मेसी में विशेषज्ञता रखने वाले एक डॉक्टर अब्देलहाकिम हमादी और सेवानिवृत्त विमान रखरखाव इंजीनियर हामिद तौहीरी द्वारा प्रस्तुत कागजात को अस्वीकार कर दिया गया था।

कानून विशेषज्ञ आमेर रेखिला ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 103 के तहत नए राष्ट्रपति चुनाव की समय सीमा अधिकतम 60 दिनों के लिए बढ़ाई जाएगी।

अल्जीरिया में 22 फरवरी से व्यापक रूप से विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसके कारण तत्कालीन राष्ट्रपति अब्देलअजीज बोउटफ्लिका को दो अप्रैल को इस्तीफा देना पड़ा और 18 अप्रैल को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को रद्द करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने बाद में 4 जुलाई को होने वाले चुनावों पर भी आपत्ति व्यक्त की।


प्रदर्शनकारी ईमानदार और स्वच्छ अधिकारियों के नेतृत्व में कम से कम छह महीने की संक्रमणकालीन अवधि के बाद स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की मांग कर रहे हैं।

नए निर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ लेने तक अल्जीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अब्देलकादर बेंसला पद पर बने रहेंगे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)