अलका लांबा कांग्रेस में करेंगी वापसी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी(आप) से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद ही असंतुष्ट नेता अलका लांबा ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस में दोबारा शामिल होंगी। लांबा ने कहा कि वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की उपस्थिति में 10, जनपथ स्थित उनके आवास में पार्टी में दोबारा शामिल होंगी।

उन्होंने मीडिया से कहा, “मैं शाम छह बजे सोनिया गांधी के आवास पर जाऊंगी और उनके नेतृत्व में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता लूंगी।”


पूर्व कांग्रेस नेता लांबा ने आप में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ दी थी और 2015 में चांदनी चौक से विधानसभा का चुनाव जीता था।

उन्होंने मंगलवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

चांदनी चौक की विधायक ने ट्वीट कर कहा, “आप को अलविदा कहने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का समय आ गया है।”


लांबा का आप के साथ लंबे समय से कई मुद्दों पर विवाद चल रहा था और उन्होंने अगस्त में कहा था कि वह पार्टी छोड़ देंगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)