अलवर सामूहिक दुष्कर्म : थानागाजी एसएचओ के खिलाफ मामला दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 8 जून (आईएएनएस)| अलवर में घटी सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद राजस्थान सरकार ने थानागाजी पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) के खिलाफ मामला दर्ज करने और सात अन्य पुलिसकर्मियों को हटाने के आदेश दिए हैं।

शुक्रवार को जारी आदेश में मामले को लेकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) और सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।


थानागाजी के पास मई महीने में एक विवाहित महिला के साथ उसी के पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

आरोपियों ने दंपति के साथ मारपीट की, महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बनाया, जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे और विभागीय आयुक्त के.सी. वर्मा और उप महानिरीक्षक (सतर्कता) जोश मोहन की निगरानी में जांच की गई।

निष्कर्षों के आधार पर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।


अतिरिक्त मुख्य सचिव(गृह) राजीव स्वरूप ने डीजीपी को थानागाजी एसएचओ सरदार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 166ए(सी) और धारा 4(1)/(2)(बी) के तहत मामला दर्ज करने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किए गए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)