अमेरिका, चीन एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई को तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| चीन और अमेरिका एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। दोनों देशों के बीच व्यापारिक मसलों, साइबर हैकिंग और जासूसी के चलते तनाव बढ़ गया है।

अमेरिका के कानून प्रवर्तनालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने चीन को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा बताया है।


सीएनएन के मुताबिक, अमेरिका के न्याय विभाग एवं होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अधिकारियों ने चीन के जासूसी के गैर पारंपिक तरीकों, बौद्धिक संपदा की चोरी को स्पष्ट किया, जिन्होंने अमेरिकी सांसदों को बुधवार को इस बारे में बताया।

एफबीआई की काउंटर इंटेलिजेंस के सहायक निदेशक ई.डब्ल्यू. प्रीस्टैप ने सीनेट न्यायपालिका समिति को बताया, “चूंकि, अमेरिका इस संभावित खतरे के परिणाम को लेकर पूरी तरह से प्रतिक्रिया देना चाहता है, इसलिए हमें अपने मूल्यों और निष्पक्ष सिद्धांतों को संरक्षित करते हुए हमारी प्रणाली के भीतर की कमजोरियों को दूर करना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “संतुलन में सिर्फ अमेरिका का ही नहीं बल्कि दुनिया का भविष्य निहित है।”


न्याय विभाग के एक शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी ने बुधवार को सांसदों को बताया कि प्रशासन चीन की ‘तेजी से बढ़ती’ आर्थिक जासूसी गतिविधि पर प्रतिक्रिया दे रहा है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)