अमेरिका के साथ बिना शर्त कैदियों की अदला-बदली को तैयार ईरान

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 10 मई (आईएएनएस)। ईरान बिना शर्त अमेरिका के साथ कैदियों की अदला-बदली करने को तैयार है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सरकार के एक प्रवक्ता अली राबी ने स्थानीय मीडिया से कहा, “हम ईरानी और अमेरिकी कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार हैं और हम इस बारे में अमेरिका से चर्चा के लिए तैयार हैं।”


उन्होंने वाशिंगटन से आग्रह किया कि वह ईरान की इस पहल पर अपना रुख साफ करे, और उन्होंने कहा,”हम अमेरिकी जेलों में ईरानी कैदियों की सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं।”

ईरानी अधिकारी की यह टिप्पणी दिसंबर में तेहरान और वाशिंगटन के बीच दो कैदियों की हुई अदला-बदली के बाद आई है। इसके तहत खुफियागिरी के आरोप में गिरफ्तार एक अमेरिकी और तेहरान पर लगाए गए प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार एक ईरानी शोधकर्ता की अदला-बदली हुई थी।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)