अमेरिका की धार्मिक निगरानी सूची में पाकिस्तान बरकरार

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिका ने धार्मिक भेदभाव वाले देशों की सूची में पाकिस्तान को बरकरार रखा है।

  अमेरिकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी। डॉन न्यूज ने शुक्रवार को दिए गए बयान का हवाला देते हुए शनिवार को बताया, “18 दिसंबर को किए गए निर्धारण में म्यांमार, चीन, इरीट्रिया, ईरान, उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, सऊदी अरब, ताजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान ‘विशेष चिंता वाले देश (सीपीसी)’ के तौर पर फिर से नामित किए जाने वाले देशों में शामिल हैं।


विदेश विभाग ने यह निर्णय अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता कानून 1998 के तहत लिया है और सीपीसी सूची में शामिल देशों को ‘धार्मिक स्वतंत्रता के व्यवस्थित उल्लंघन करने वाले देशों में वर्गीकृत किया गया है।

इस सूची में शामिल देश अमेरिका द्वारा आर्थिक प्रतिबंधों सहित भविष्य में कार्रवाई का सामना कर सकते हैं।

विदेश विभाग ने इसके अलावा अल-नुसरा फ्रंट, अरब प्रायद्वीप में अल कायदा, अल कायदा, अल-शबाब, बोको हरम, हौती, आईएस, आईएस-खोरसन, तालिबान को पर्टिकुलर कंसर्न (खास तौर पर चिंता वाले) संगठन माना है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)