अमेरिका की ‘डील ऑफ द सेंचुरी’ के खिलाफ ट्यूनीशिया में प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

ट्यूनिश, 6 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य पूर्व के लिए अमेरिका द्वारा हाल ही में पेश की गई शांति योजना के खिलाफ ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिश के मध्य में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया। इस योजना को ‘डील ऑफ द सेंचुरी’ के नाम से भी जाना जाता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बुधवार को प्रदर्शनकारियों में सिविल सोसायटी, पेशेवर संगठनों और राजनीतिक दलों के साथ-साथ स्वतंत्र कार्यकर्ता भी शामिल थे।

प्रदर्शन के आयोजक ट्यूनीशियन जनरल लेबर यूनियन के महासचिव नौरेडाइन तबौबी ने कहा, “फिलिस्तीन ना बिक्री के लिए है और ना कभी होगा।”


उन्होंने कहा, “अल-कुद्स (जेरूशलम) फिलिस्तीन की सर्वकालिक राजधानी है।”

तबौबी ने ‘यहूदी देश से संबंध कायम रखने वाले सभी लोगों को अपराधी की श्रेणी में रखने का आवाह्न करते हुए इजरायल को अरब दुनिया के करीब लाने के सभी प्रयासों’ की निंदा की।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 28 जनवरी को वाशिंगटन में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की उपस्थिति में शांति योजना की घोषणा की थी।


अमेरिकी शांति योजना के तहत इजरायल-फिलिस्तीन शांति प्रक्रिया में विवादित पवित्र शहर जेरूशलम को इजरायल की अविभाजित राजधानी का दर्जा दिया गया है वहीं फिलिस्तीन की राजधानी पूर्वी जेरूशलम के बाहरी क्षेत्र में मानी गई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)