अमेरिका में 12 साल बाद जनरल मोटर्स के कामगारों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| यूनाइटेड ऑटोमोबाइल वर्कर्स (यूएडब्ल्यू) ट्रेड यूनियन रविवार की रात से जनरल मोटर्स के खिलाफ हड़ताल पर चला गया। अमेरिका के ऑटो उद्योग में 12 साल में काम बंदी की यह पहली घटना है। श्रमिकों की वार्ता विफल होने के बाद वे हड़ताल पर चले गए हैं।

यूएडब्ल्यू के के वाइस प्रेसिडेंट व जीएम रिलेशनशिप प्रभारी टेरी डिट्टस ने रविवार को कार विनिर्माता कंपनी के मुख्यालय डेट्रायट में एक प्रेसवार्ता में कहा, “हम इसे हल्के में नहीं ले रहे हैं। यह हमारा अंतिम प्रयास है।”


समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, डिट्टस ने घोषणा की थी कि रविवार की रात से हड़ताल शुरू होगी, जब जीएम और यूएडब्ल्यू का चार साल का श्रमिक करार खत्म हो रहा है।

दोनों पक्षों के बीच फिर चार साल के करार पर बातचीत चल रही थी, लेकिन इस बीच उनमें गतिरोध की स्थिति पैदा हो गई।

बातचीत शुरू होने के बाद यूनियन द्वारा कंपनी के ओहायो और मिशिगन स्थित दो उत्पादन संयंत्रों को बंद होने से रोकने की कोशिश की जा रही है।


कंपनी का कहना है कि ऑटोमोबाइल बाजार में आए बदलाव को लेकर इन संयंत्रों को बंद करना जरूरी है और यूनियन की ओर से मजदूरी बढ़ाने के साथ-साथ मेडिकल कवरेज समेत विभिन्न लाभ गारंटी की मांग की जा रही है।

सीएनएन की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के नौ राज्यों में स्थित जनरल मोटर्स की 31 फैक्टरियों और 21 अन्य केंद्रों में काम करने वाले 46,000 श्रमिक हड़ताल पर चले गए हैं। पिछली बार जनरल मोटर्स में 2007 में हुई हड़ताल के बाद यह सबसे बड़ी हड़ताल है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)