अमेरिका में कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 8 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में बीते एक हफ्ते से कोविड-19 के नए मामलों, नई मौतों और अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली है। कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट ने इनका खुलासा किया है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने हालिया अपडेट में ट्रैकिंग प्रोजेक्ट ने रविवार को कहा कि बताई गई समयावधि में नए मामलों की संख्या में लगभग 16 फीसदी तक की गिरावट आई है। 5 नवंबर, 2020 वाले हफ्ते के बाद से इनमें पहली बार दस लाख की कमी देखने को मिली है।


अपडेट में कहा गया, हालांकि अभी भी सामने आ रही मामलों की संख्या हैरान कर देने वाला है, लेकिन 14 जनवरी वाले हफ्ते में दर्ज हुए 18 लाख मामलों की संख्या के मुकाबले से तो यह कहीं बेहतर है।

जहां राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं यहां के 10 राज्य ऐसे हैं, जहां बीते हफ्ते नए मामलों की संख्या में 25 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इनके अलावा, अन्य 32 राज्यों में नए मामलों की संख्या में कम से कम 10 फीसदी की दर से गिरावट देखने को मिल रही है।

बीते दो हफ्तों से अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है।


6 फरवरी तक यहां महामारी के साथ अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों की संख्या 84,223 दर्ज हुई थीं, जिसमें जनवरी की शुरुआती हफ्तों के बाद 40,000 से अधिक की कमी देखी गई है। चूंकि अभी मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है, तो महामारी से हो रही मौतों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है। हालांकि हो रही मौतों की संख्या में आई कमी पर्याप्त नहीं है क्योंकि पिछले हफ्ते के दरमिया 21,000 से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

–आईएएनएस

एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)