अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले 60 तक पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 29 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) के ऐसे दूसरे मामले का पता चला है, जिसमें इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के फैलने का कारण स्पष्ट नहीं है। अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले 60 तक पहुंच गए हैं। यह जानकारी उत्तरी कैलिफोर्निया के सांता क्लारा काउंटी जन स्वास्थ्य विभाग ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सांता क्लारा स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को एक महिला में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि की।

काउंटी की जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला ने गुरुवार को नमूने प्राप्त कर टेस्ट किया था।


संक्रमण से ग्रस्त रोगी ने चीन या अन्य ऐसी किसी जगह की यात्रा भी नहीं की थी और न ही वह किसी अन्य संक्रमित लोगों के संपर्क में थी।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि वह इनसे जुड़े संपर्को की पहचान करने और नए रोगी को संक्रमण कहां से हुआ है, इसे समझने के लिए काम कर रहे हैं।

सांता क्लारा में महिला को संक्रमण की यह तीसरी पुष्टि हुई है। लेकिन इस महिला का मामला पिछले दो मामलों से अलग है, क्योंकि पिछले दोनों मामलों में जहां संक्रमित लोगों ने चीन की यात्रा की थी या वह संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। वहीं इस मामले में महिला का ऐसा कोई रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)