अमेरिका में कोविड-19 मामले 1.9 करोड़ से अधिक हुए

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमण के कुल मामले 1.9 करोड़ से अधिक हो गए हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि देश में संक्रमण की संख्या और मृत्यु दर क्रमश: 19,129,368 और 333,110 हो गए हैं।


दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों में अमेरिका का योगदान 23 प्रतिशत से अधिक हो गया है।

सबसे अधिक मामलों 2,123,163 के साथ कैलिफोर्निया 20 लाख मामले के निशान को पार करने वाला पहला अमेरिकी राज्य बन गया।

टेक्सस में 1,668,263 मामले सामने आए, इसके बाद फ्लोरिडा में 1,264,588 मामले आए।


इलिनोइस और न्यूयॉर्क दोनों राज्यों में 900,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार,वहीं 500,000 से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में ओहायो, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, टेनेसी, मिशिगन, उत्तरी कैरोलाइना और विस्कॉन्सिन शामिल हैं।

वर्तमान में कोविड-19 से संक्रमित 117,300 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन द्वारा एक अपडेटेड मॉडल पूवार्नुमान के अनुसार, कोविड-19 से 1 अप्रैल, 2021 तक अमेरिका में कुल 567,195 मौत होने का अनुमान लगाया गया है।

कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट ने रविवार को अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि अमेरिका ने महामारी की शुरुआत के बाद से किसी भी अन्य महीने की तुलना में दिसंबर में सबसे अधिक कोविड-19 की मौत देखी।

प्रोजेक्ट ने कहा, अमेरिका में महामारी की शुरुआत के बाद से दिसंबर सबसे घातक महीना है।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)