अमेरिका ने आईएस के अल-बगदादी के खिलाफ अभियान चलाया : रिपोर्ट (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 वाशिंगटन, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नेता अबु बकर-अल बगदादी के खिलाफ एक अभियान चलाया है। बीबीसी ने अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी।

 इससे पहले दिन में सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी और विश्वस्त सूत्रों ने कहा कि अल-बगदादी, उत्तरपूर्व सीरिया में शनिवार को अमेरिकी बलों द्वारा की गई एक छापेमारी में मारा गया।


लेकिन छापे या अल-बगदादी के हत्या की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

न तो पेंटागन और न ही व्हाइट हाउस ने छापे या इसके कथित परिणाम की अब तक पुष्टि की है।

बीबीसी ने न्यूजवीक के हवाले से कहा कि छापा, विशेष अभियान बलों द्वारा मारा गया, ऐसा उनके द्वारा ‘एक्शनेबल इंटेलीजेंस’ सूचना प्राप्त करने के बाद किया गया।


इस तरह की न्यूज रिपोर्ट के आने के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “कुछ बहुत बड़ा अभी घटित हुआ है।”

व्हाइट हाउस ने शनिवार देर रात कहा कि ट्रंप को रविवार को सुबह 9 बजे एक प्रमुख बयान देना है, लेकिन आगे कोई विवरण नहीं दिया गया।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अल-बगदादी को दुनिया को सबसे वांछित अपराधी माना जाता है। उसे अमेरिका ने अक्टूबर 2011 में आधिकारिक तौर पर आतंकवादी घोषित किया और उसके पकड़े जाने या मौत पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा है।

बगदादी अंतिम बार जुलाई 2014 में मोसुल में अल नूरी मस्जिद में सार्वजनिक तौर पर सामने आया था, जिसे इराकी सुरक्षा बलों ने जून 2017 में कब्जा कर लिया था।

इस साल अगस्त में आईएस ने अल-बगदादी का एक नया आडियो संदेश जारी किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)