अमेरिका : राष्ट्रपति चुनाव पर जल्द फैसला लेंगे वाशिंगटन के गवर्नर

  • Follow Newsd Hindi On  

 वाशिंगटन, 25 फरवरी (आईएएनएस)| वाशिंगटन के डेमोक्रेटिक गवर्नर जे इंस्ली ने कहा कि वह वर्ष 2020 में होनेवाला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के बारे में फैसला जल्द ही लेंगे।

 सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात को एक टीवी साक्षात्कार के दौरान इंस्ली ने कहा, “हमें और एक सप्ताह इंतजार करना चाहिए, साथ बने रहिए।” उन्होंने कहा कि इस सप्ताह जल्द से जल्द फैसला आएगा।


डेमोक्रेटिक गवर्नर के रूप में दूसरा कार्यकाल बिता रहे इंस्ली ने कहा, “पूरे देश से जो मैं सुन रहा हूं उससे काफी खुश हूं।”

उन्होंने कहा, “लोग ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं, जो असली आपातकाल ‘जलवायु परिवर्तन’ पर कुछ काम करे।”

अगर वह राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल होते हैं तो डेमोक्रेट उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या में वह एकमात्र गवर्नर होंगे। अभी तक भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति उम्मीदावर बर्नी सैंडर्स राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट से सामने आए हैं।


इंस्ली राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुखर आलोचक रहे हैं, विशेषकर जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)