अमेरिका शरण चाहने वालों को आव्रजन प्रक्रिया के लिए मेक्सिको लौटाएगा

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 25 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने दक्षिणी सीमा पर मौजूद शरण चाहने वालों को शुक्रवार को वापस मेक्सिको भेजना शुरू करेगा। घरेलू सुरक्षा विभाग (डीएचएस) के एक अधिकारी ने गुरुवार रात सीएनएन को बताया कि सैन डियागो के उत्तर में सैन स्रिडो बंदरगाह पहुंचे कुछ लोगों को शुक्रवार सुबह से अमेरिकी अदालत में पेश होने का नोटिस दिया जाएगा और तब तक उन्हें मेक्सिको में बने रहने के लिए कहा जाएगा।

उन्होंने कहा कि अदालत में उनकी पेशी के अतिरिक्त, इस नीति के तहत जरूरी दस्तावेजों के बिना आए लोग अपनी आव्रजन प्रक्रिया पूरी होने तक मेक्सिको में ही रुकेंगे।


डीएचएस अधिकारी ने कहा कि यह नीति मुख्य रूप से मध्य अमेरिकी देशों के प्रवासियों पर लागू होती है।

मेक्सिको में रहने को लेकर भयभीत, उन लोगों को आव्रजन प्रक्रिया के लिए अमेरिका में रुकने की अनुमति दी जाएगी, जिनके साथ नाबालिग और कमजोर लोगों नहीं है।

घरेलू सुरक्षा मंत्री क्रिस्टजेन नीलसेन ने दिसंबर में घोषणा की थी कि अमेरिका ने मेक्सिको से बोल दिया है कि अमेरिका में अवैध रूप से या बिना उचित कार्यवाही के प्रवेश करने वाले जो लोग शरण मांग रहे हैं, उन्हें अमेरिका में उनकी आव्रजन प्रक्रिया की पूरी होने तक मेक्सिको में इंतजार करने के लिए भेजा जाएगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)