अमेरिका स्थित पाकिस्तानी, चीनी वाणिज्यिक दूतावासों के बाहर प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

 न्यूयार्क, 23 फरवरी (आईएएनएस)| कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतवंशी अमेरिकी समुदाय के लोगों ने न्यूयार्क और शिकागो स्थित पाकिस्तानी और चीनी वाणिज्यिक दूतावासों के बाहर प्रदर्शन किया।

 पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे।


न्यूयार्क में शुक्रवार को पुलिस ने वाणिज्यिक दूतावास की ओर बढ़ रहे 400 प्रदर्शनकारियों को रोक लिया।

प्रदर्शनकारी दो घंटे तक वंदे मातरम और गॉड ब्लेस अमेरिका का नारा लगाते रहे। वे आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना करते हुए भी नारे लगा रहे थे।

एक प्रतिनिधिमंडल पुलवामा आतंकी हमले के मुजरिमों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन के साथ वाणिज्यिक दूतावास पहुंचा।


अमेरिका में भारतीय जनता पार्टी की हितैषी शाखा ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी-यूएसए (ओएफबीजेपी) के अध्यक्ष कृष्ण रेड्डी अनुगुला ने बताया कि दूतावास के राजनयिकों ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। ज्ञापन में पाकिस्तानी सेना अदालत द्वारा जासूसी के अभियुक्त करार दिए गए कुलभूषण यादव की रिहाई की भी मांग की गई थी।

उधर, गुरुवार को समुदाय के सदस्यों ने शिकागो में चीन के वाणिज्यिक दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध का बचाव करने के लिए चीन का विरोध किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)