अमेरिका-तालिबान शांति वार्ता का 7वें चरण अगले सप्ताह दोहा में

  • Follow Newsd Hindi On  

 काबुल, 16 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी वार्ताकारों व तालिबान सदस्यों के बीच सातवें चरण की वार्ता अगले सप्ताह दोहा में होगी।

 सूत्रों ने कहा कि इस बार दोनों पक्षों में चर्चा के तहत चार मुख्य मुद्दों में से एक या दो पर सहमति बनने की उम्मीद है।


टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी बलों के अफगानिस्तान से वापसी, आतंकवाद रोधी आश्वासन, संघर्षविराम व अफगानिस्तान सरकार व तालिबान के बीच सीधी बातचीत, चार प्रमुख मुद्दे हैं, जिन पर छह चरणों के तहत अमेरिकी प्रमुख वार्ताकार जलमे खलीलजाद व तालिबान सदस्यों के बीच चर्चा हुई।

सूत्रों ने शनिवार को कहा कि तालिबान को इस चरण की वार्ता में ‘कई विशेषाधिकार’ दिए जाएंगे।

अमेरिकी सरकार की तरफ से खलीलजाद के प्रयासों के शुरू करने के बाद से बीते सात महीनों में शांति वार्ता को कई गतिरोधों का सामना करना पड़ा है। हालांकि, अंतिम वार्ता मई में है। खलीलजाद ने कहा कि वार्ता ‘धीमी’, लेकिन ‘स्थिर’ रूप से प्रगति कर रही है।


सूत्रों ने कहा कि अफगान शांति की एक अन्य बैठक अमेरिका-तालिबान वार्ता के दोहा में होने के बाद नार्वे में आयोजित होगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)