अमेरिका : यूरोप नीति के शीर्ष राजनयिक ने अपने पद से इस्तीफा दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 23 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश विभाग के यूरोप नीति के शीर्ष राजनयिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को लिखे एक पत्र में यूरोपीय मामलों के सहायक सचिव ए. वेस मिचेल ने कहा, “मुझे लगता है कि इस पद पर मुझे जो कार्य करना था, उसे मैं पूरा कर चुका हूं।”

मिशेल ने यह पद अक्टूबर 2017 को संभाला था। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में हासिल हुई उपलब्धियों पर उन्हें गर्व है, लेकिन “अब समय आ गया है, जब उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहिए।”


सीएनएन के मुताबिक, वॉशिंगटन पोस्ट ने सबसे पहले मिशेल के इस्तीफे की खबर का खुलासा किया था।

पोम्पियो ने मंगलवार को एक ट्वीट में मिशेल के इस पद पर ‘उल्लेखनीय कार्य की सराहना की।’

पोम्पियो ने ट्वीट कर कहा, “उन्होंने हमारी यूरोपीय टीम का नेतृत्व किया और इस दौरान मैंने उनकी सलाह और बुद्धिमत्ता को महत्व दिया। मैं उन्हें, उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों के शुभकामना देता हूं कि वे खुश रहें।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)