अमेरिकी निष्कासन के बाद क्यूबा के राजनयिक स्वदेश लौटे

  • Follow Newsd Hindi On  

हवाना, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| क्यूबा के संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य अपने परिवार के साथ हवाना लौट आए हैं। दोनों को अमेरिका ने निष्कासित कर दिया था। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दो राजनयिकों में मिनिस्टर-काउंसलर जॉर्ज पेना अरगिलागोस और रोलांडो वेरगारा सीटो शामिल हैं।


विदेशी मामलों की उपमंत्री अनायेंसी रोड्रीगेज और द्विपक्षीय मामलों की निदेशक और विदेश मंत्रालय में अमेरिकी मामलों की प्रभारी यूरी गाला ने हवाना में जोस मेटी हवाई अड्डे पर शुक्रवार को राजनयिकों की अगवानी की गई।

अमेरिकी सरकार ने गुरुवार को दोनों राजनयिकों पर अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नुकसानदायक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था और गुरुवार को उन्हें देश छोड़कर चले जाने के आदेश दे दिया था।

अमेरिका ने यह भी घोषणा की थी कि क्यूबा मिशन के शेष सदस्य मैनहट्टन तक ही सीमित रहेंगे, जहां संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय स्थित है।


क्यूबा के सरकारी टीवी चैनल ने कहा कि राजनयिक अपने कर्तव्यों को पूरा करने की संतुष्टि के साथ लौटे, भले ही वाशिंगटन ने उन पर अपने राजनयिक स्थिति के अनुरूप कार्य न करने का आरोप लगाया था।

हवाना ने जोर देकर कहा कि दोनों अधिकारियों ने अमेरिका में अपने प्रवास के दौरान राजनयिक संबंधों और संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर समझौते के बारे में वियना सम्मेलन के अनुसार काम किया।

विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज ने शुक्रवार को कहा कि राजनयिकों के निष्कासन के लिए क्यूबा उचित और सही समय पर जवाब देगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)