अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, गिरावट के साथ बंद हुए सूचकांक

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयार्क, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिकी शेयर बाजारों में आई तेजी पर बीते सत्र में ब्रेक लग गया और प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डाउ जोंस इंडस्टिरयल एवरेज मंगलवार को 26.13 अंकों यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 22,653.86 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 भी मामूली 4.27 अंकों यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 2,659.41 पर ठहरा। नैसडेक कंपोजिट इंडेक्स 25.98 अंकों यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 7,887.26 पर बंद हुआ।


नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिपेंडेंटे बिजनेस यानी एनएफआईबी के अनुसार, कोरोनावायरस के कोहराम के कारण अमेरिका में छोटे कारोबारियों के भरोसा में मार्च के दौरान सबसे ज्यादा कमी आई। एनएफआईबी स्मॉल बिजनेस ऑप्टिमिज्म इंडेक्स मार्च में 8.1 अंक गिरकर 96.4 पर आ गया जोकि इस सर्वेक्षण के इतिहास में सबसे बड़ी मासिक गिरावट है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)