अमेठी : राजीव गांधी पर पीएम मोदी की टिप्पणी से आहत युवक ने खून से लिखी चुनाव आयोग को चिट्ठी

  • Follow Newsd Hindi On  

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ कहे जाने परन विपक्ष की निंदा के बाद अब इस बयान पर अमेठी के एक शक्स की प्रतिक्रिया आई है। युवक को यह बयान इतना बुरा लगा कि उसने पीएम मोदी के बयान की निंदा करते हुए चुनाव आयोग को खून से पत्र लिखा है। अमेठी के शाहगढ़ विकास खंड निवासी मनोज कश्यप ने खून से लिखा कि यह राजीव गांधी का अपमान है।

आपको बता दें कि खून से पत्र लिखने का दावा करते हुए मनोज ने पीएम मोदी के बयान को अत्यंत पीड़ादायी व करोड़ों देशवासियों को आहत करने वाला बताया है। कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी ने 18 वर्ष के लोगों को मताधिकार, पंचायतीराज व्यवस्था लाने के साथ में देश में कंप्यूटर की क्रांति लाकर देश का गौरव बढ़ाया।


उनके इस कार्य की सराहना पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी तक कर चुके हैं। बोफोर्स मामले में पूर्व पीएम राजीव गांधी को कोर्ट से क्लीन चिट भी मिल चुकी है। पीएम मोदी के बयान से अमेठी वासियों में रोष है।

अमेठी : राजीव गांधी पर पीएम मोदी की टिप्पणी से आहत युवक ने खून से लिखा चुनाव आयोग को चिट्ठी

खबरों के अनुसार मनोज ने लिखा है कि हम सबके मन में राजीव गांधी का अपमान करने वालों के प्रति वही भाव है जो उनकी निर्मम हत्या करने वालों के लिए है। कहा कि अमेठी की पवित्र भूमि में राजीव गांधी की भावनाएं समाई हुई हैं।


मनोज ने आयोग को खत में कहा है कि वोट के लिए इतनी घटिया बातें न बोलने के लिए नरेंद्र मोदी को निर्देशित करें। एमएलसी दीपक सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस पत्र को पोस्ट किया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)