अमित शाह कहें तो सारे अपाइंटमेंट कैंसिल कर उन्हें स्कूल दिखाने ले चलूं : केजरीवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सरकारी स्कूलों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच घमासान मचा हुआ है। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने सरकारी स्कूलों के मुद्दे पर आप सरकार की एक दिन पहले घेरेबंदी की, जिसका आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पलटवार किया है। अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि वह शिक्षा पर गंदी राजनीति कर रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा, “हम शिक्षा को राजनीति का विषय बनाने के पक्षधर हैं, हम यह भी चाहते हैं कि स्कूलों और शिक्षा पर राजनीति हो, मगर गंदी राजनीति नहीं होनी चाहिए। अमित शाह दिल्ली की शिक्षा को लेकर गंदी राजनीति कर रहे हैं। वह शिक्षा को लेकर कुछ नहीं जानते हैं।”


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस दौरान अमित शाह को खुला आमंत्रण देते हुए कहा, “मैं अमित शाह जी को आमंत्रण देता हूं। चलिए मेरे साथ, मैं अपने सारे अपाइंटमेंट कैंसिल कर खुद आपको दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल दिखाऊंगा। मैं अमित शाह जी से पूछना चाहता हूं कि भाजपा शासित किसी भी राज्य का कोई एक स्कूल बता दीजिए, जिसे आपने अच्छा कर दिया हो।”

केजरीवाल ने अमित शाह पर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की मेहनत का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, “मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की मेहनत का मजाक मत बनाओ। स्कूल पर राजनीति कीजिए, लेकिन सकारात्मक राजनीति कीजिए।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)