अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के ‘अपनी पार्टी’ प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के ‘अपनी पार्टी’ के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की और राज्य में जनसांख्यिकीय परिवर्तन, परिसीमन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री के नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में उनसे मुलाकात की।

यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू हुई और इसमें केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और गृह मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।


बुखारी और 23 अन्य सदस्यों सहित अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब दो घंटे मुलाकात की थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)