अनाधिकारिक वनडे : बारिश के कारण अगले दिन पूरा होगा मैच

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा चौथा अनाधिकारिक वनडे मैच बुधवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका इसलिए यह मैच अब गुरुवार को भी खेला जाएगा। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका-ए ने 25 ओवर प्रति पारी तक सीमित किए गए मैच में एक विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे। इंडिया-ए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट नुकसान पर 56 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गई और मैच रोक दिया गया।

दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका इसलिए अंपायरों ने मैच को अगले दिन पूरा कराने का फैसला किया।


जब मैच रुका तब शिखर धवन 34 और प्रशांत चोपड़ा छह रन बनाकर खेल रहे थे। इंडिया-ए ने शुभमन गिल (12) के रूप में अपना एक मात्र विकेट खोया है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 70 गेंदों का सामना किया और छह चौके तथा एक छक्का मारा। उनके साथ हेनरिक क्लासेन 21 रन बनाकर नाबाद थे। कप्तान टेम्बा बावुमा 28 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। मैथ्यू ब्रीटज्के ने 25 रनों का योगदान दिया।

इंडिया-ए के लिए एक मात्र विकेट राहुल चहर ने लिया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)