अनलॉक-वन में शेयर बाजार गुलजार, 1200 अंक उछला सेंसेक्स (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। अनलॉक-वन के साथ घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गुलजार हो गया। सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 33,600 के पार चला गया और निफ्टी भी करीब 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 9900 के उपर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स दोपहर 13.02 बजे पिछले सत्र से 1152.43 अंकों यानी 3.55 फीसदी की तेजी के साथ 33576.53 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 333.80 अंकों यानी 3.48 फीसदी की तेजी के साथ 9914.10 पर बना हुआ था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 481.95 अंकों की तेजी के साथ 32,906.05 पर खुला और 33,673.83 तक चढ़ा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 146.55 अंकों की तेजी के साथ 9726.85 पर खुला और 9931.60 तक उछला।

कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर भारत सरकार ने 24 मार्च को ही देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी, जिसे चरणों में खोलने अर्थात अनलॉक करने के पहले चरण में दी गई ढील से कारोबारी गतिविधियां पटरी पर लौटने की उम्मीद की जा रही है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)