अंतिम सांस तक लड़ेंगे कोसी की लड़ाई : पप्पू यादव

  • Follow Newsd Hindi On  

मधेपुरा, 5 जनवरी (आईएएनएस)| जन अधिकार पार्टी द्वारा यहां मधेपुरा स्टेडियम में शनिवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी संरक्षक और सांसद ने पार्टी कार्यकतार्ओं में जोश भरते हुए कहा कि कोसी और सीमांचल के अधिकारों की लड़ाई वे अंतिम सांस तक लड़ेंगे। ‘संकल्प और आजादी कार्यकर्ता सम्मेलन’ में हजारों की संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोसी और सीमांचल की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने इस दौरान भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।

इससे पहले जाप के कार्यकताआर्ंे ने पप्पू यादव के आगमन पर मोटर साइकिल रैली निकालकर उनका स्वागत किया।


सांसद पप्पू ने सहरसा में प्रतावित एम्स को हटाने को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जोरदार सियासी हमला बोला। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब सहरसा में एम्स प्रस्तावित था, तो उसे यहां से क्यों हटाया गया। उन्होंने कहा कि कोसी और सीमांचल क्षेत्र चिकित्सकीय व्यवस्था के नाम पर बदहाली की मार झेल रहा है। यहां के अस्पतालों में न चिकित्सक हैं और ना ही उनमें आवश्यक सुविधाएं हैं, ऐसे में यहां के लोगों को इलाज के लिए अन्य शहरों में जाना पड़ता है।

ऐसी स्थिति में एम्स को इस क्षेत्र से हटाना राज्य सरकार और केंद्र सरकार की इस क्षेत्र के प्रति बेरूखी को दिखाता है। बाढ़ और सुखाड़ को लेकर पप्पू ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि कोसी की बाढ़ को सरकार ने नासूर बना दिया है, यही वजह है कि हर साल इस क्षेत्र में बाढ़ आती है और तबाही का शिकार यहां के लोग बनते हैं।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के वक्त कोई खबर लेने इस क्षेत्र में नहीं आता है। उन्होंने कहा, “बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद मुख्यमंत्री समेत पक्ष-विपक्ष के लोगों को इस क्षेत्र की याद आती है। बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान करने में किसी को कोई दिलचस्पी नहीं है। पप्पू यादव ही बाढ़ सुखाड़ या कोई भी विकट स्थित में आपके पास होता है।”


बिहार में कानून एवं व्यस्था की गिरती स्थिति पर चर्चा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “अपराधियों और माफियाओं के इशारे पर सरकार चल रही है। नीतीश कुमार की सरकार ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं। यही वजह है कि आज अपराधी मुख्यमंत्री आवास में बैठकर लोगों को धमकी देते हैं। हर रोज बिहार में चार दर्जन हत्याएं हो रही हैं।”

उन्होंने अपराधियों की पहचान कर उसे शूट एट साइट करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि हमारे साथ जन अधिकार पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हर दिन बिहार और यहां के लोगों के अधिकार के लिए लड़ रहा है। उन्होंने लोगों से इस पार्टी के साथ अपने हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)