अंतरराज्यीय आवागमन बंद करने पर निर्णय नहीं : हिमाचल सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 24 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को कहा कि दूसरे स्थानों पर फंसे यहां के निवासियों के 31 मई से राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का कोई निर्णय नहीं है, बल्कि जो लोग आ रहे हैं, उन्हें सीमाओं पर सांस्थानिक क्वारंटीन में रखा जाएगा।

सरकार एक एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य प्रतिबद्ध है।


प्रवक्ता ने कहा कि अंतराज्यीय सीमाएं सील नहीं होंगी, लेकिन नियमानुसार पासों की जरूरत होगी।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)