अनुच्छेद 370 ने आतंकवाद और परिवारवाद के अलावा कुछ नहीं दिया : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए ने भ्रष्टाचार, आतंकवाद और परिवारवाद के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के बारे में मान लिया गया था कि ये बदलेगा ही नहीं, इससे जो हानि हो रही थी, उसकी चर्चा ही नहीं हो रही थी। मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, “इसका इस्तेमाल किया जा रहा था। इसकी वजह से 42 हजार निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। हम सबने मिलकर ऐतिहासिक फैसला लिया है, सरदार पटेल ने जो सपना देखा था उसे पूरा किया गया।”

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग विकास से वंचित थे, वो अब दूर हो गई है। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों का वर्तमान तो सुधरेगा ही, उनका भविष्य भी सुरक्षित होगा।


मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें एक कानून बनाकर वाहवाही लूटती थीं, लेकिन वह भी ये दावा नहीं कर पाती थीं कि उनका कानून जम्मू-कश्मीर में भी लागू होगा। जम्मू-कश्मीर के डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग उससे वंचित रह जाते थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)