अनुपम के लाफ्टर सेशन ने जीता न्यूयॉर्क वासियों का दिल

  • Follow Newsd Hindi On  

 न्यूयॉर्क, 24 नवंबर (आईएएनएस)| मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर न्यूयॉर्क में लाइफ कोच की नई भूमिका में नजर आए जिसका उन्होंने भरपूर आनंद भी लिया।

  64 वर्षीय इस अभिनेता ने शहर में एक लाफ्टर थेरेपी का आयोजन किया।


हाल ही में रिवरसाइड पार्क कंजर्वेसी द्वारा आयोजित अनुपम खेर के इस थेरेपी सेशन में लगभग सैकड़ों की तादाद में न्यूयॉर्क वासी कड़कती ठंड में पहुंचे।

खेर ने कहा, “असहनीय ठंड में लोगों का यहां आना दिल को छू लेने वाला था। लोगों में खुश रहने की बेहद तमन्ना है और लाफ आउट लाउड (ठहाके लगाकर हंसना) सेशन उन्हें ऐसा करने का मौका देता है। यह और भी खास इसलिए रहा क्योंकि यह इस सत्र का आखिरी सेशन था।”

बॉलीवुड में 500 से अधिक फिल्मों में काम करने के बाद खेर ने हॉलीवुड ने अपने सफर की शुरुआत की।


उनकी नई फिल्म ‘होटल मुंबई’ 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है। एंथनी मारस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में देव पटेल मुख्य किरदार में हैं। यह साल 2008 के 26/11 में मुंबई के ताज महल होटल में हुए आतंकी हमले पर आधारित है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)