अनुपम खेर ‘डिस्टिंग्विश्ड फेलो’ से हुए सम्मानित

  • Follow Newsd Hindi On  

बोस्टन, 4 नवंबर (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को यहां कैम्ब्रिज एमआईटी स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में ‘डिस्टिंग्विश्ड फेलो’ खिताब से नवाजा गया।

अनुपम ने रविवार को ट्वीट किया, “कैम्ब्रिज एमआईटी स्लोन स्कूल में इंडियनग्लोबल को धन्यवाद। यह सम्मान मुझे मेरे देश की जिम्मेदारी का आभास कराता है। शिमला से मध्यम वर्गीय कश्मीरी लड़का लंबा सफर तय कर चुका है।”


उन्होंने कार्यक्रम से कुछ तस्वीरें भी साझा की, जिसमें वह हाथ में एक फ्रेंम लिए हुए हैं, जो उनके खिताब की जानकारी देता है।

एमआईटी स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के उभरते प्रभाव की जानकारी प्राप्त करने का अवसर था, जहां अनुपम प्रमुख वक्ताओं में से एक थे।

अनुपम 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन दिनों वह अमेरिका में ‘न्यू एम्स्टर्डम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में काम की प्रतिबद्धताओं के चलते वह टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआई) के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे चुके हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)