अनुसूचित जातियों के उत्थान के लिए अठावले ने की हरियाणा की तारीफ

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 15 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने रविवार को अनुसूचित व पिछड़ी जातियों के परिवारों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किए गए कार्यो की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन्हें सामाजिक और आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं।

अठावले यहां हरियाणा सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने आए थे।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या राज्य की आबादी का 20 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में दी जाने वाली 2,000 रुपये प्रति माह की पेंशन सराहनीय है।

राज्य सरकार अंतर्जातीय विवाह करने वाले जोड़ों को ढाई लाख रुपये की वित्तीय सहायता देती है। उन्होंने कहा की सीवर की सफाई करना सबसे खतरनाक काम है। सफाई के लिए सीवर में उतरने वाले कर्मचारियों के पास सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण होने चाहिए।


उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के परिवार के बच्चों को पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत दी गई राशि मिल रही है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)