अर्जेटीना के मिडफील्डर पलासियोस चोट के कारण बाहर

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्यूनस आयर्स, 13 फरवरी (आईएएनएस)| अर्जेटीना के अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर एक्सेक्विएल पलासियोस पांव में चोट के कारण एक महीने से अधिक समय तक मैदान से बाहर रहेंगे। पलासियोस अर्जेटीना के शीर्ष क्लब रिवर प्लेट से खेलते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अर्जेटीना की लीग सुपरलीगा में रेसिंग क्लब के खिलाफ हुए मैच में 20 वर्षीय खिलाड़ी को चोट लगी। रिवर प्लेट ने मैच को 2-0 से अपने नाम किया।


रिवर प्लेट ने मंगलवार को जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा कि पलासियोस के दाएं पांव में फ्रैक्चर हुआ है।

स्थानीय मीडिया ने कहा कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में करीब 45 दिनों का समय लगेगा। वह इसके कारण लीग कप के छह मैच और कोपा लिबर्टाडोरेस के तीन मैच नहीं खेल पाएंगे।

लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि पलासियोस स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड में शामिल हो सकते हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)