अर्जेटीना में स्वास्थ्यकर्मियों के बाद अब बुर्जुगों को लगेगा टीका

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्यूनस आयर्स, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अर्जेटीना में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान, जो स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण साथ जनवरी में शुरू हुआ था, अब इस अभियान के तहत बुजुर्गो के टीकाकरण पर फोकस किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश के सबसे बड़े प्रांत ब्यूनस आयर्स में, जहां 41.73 प्रतिशत कोविड-19 मामले हैं, वहां 169 सरकारी अस्पतालों, 169 पब्लिक स्कूलों और 21 मेडिकल सेंटर में टीकाकरण अभियान चल रहा है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के स्टाफ प्रमुख, सल्वाडोर जियोर्गी ने कहा, 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा, इसके बाद 60 से अधिक उम्र वालों के साथ-साथ शिक्षकों को भी टीका लगाया जाएगा, क्योंकि प्रांत में 1 मार्च से कक्षाएं शुरू होंगी।

उन्होंने कहा कि यह विचार पूरी लक्षित आबादी का टीकाकरण करने के बारे में है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक, टीचर असिस्टेंट और पुलिस शामिल हैं। ब्यूनस आयर्स प्रांत में, 5,800,000 इसके तहत हैं, इसलिए इनके टीकाकरण में कुछ महीने लगेंगे और फिर हम इसे पूरे साल जारी रखेंगे।

बुजुर्गों के लिए टीकाकरण अभियान गुरुवार को प्रांत के 20 शहरों में शुरू हुआ और शुक्रवार को बढ़ाकर इसके सभी 135 शहरों को शामिल किया गया।


शुक्रवार तक अर्जेंटीना में कुल कोरोना के कुल 2,054,681 मामले सामने आ चुके थे और कुल 51,000 मरीजों की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)