असांज दुष्कर्म मामले में निर्णय सुनाएगा स्वीडन

  • Follow Newsd Hindi On  

स्टॉकहोम, 13 मई (आईएएनएस)| स्वीडन में अभियोजक सोमवार को यह निर्णय लेंगे कि वे विकिलीक्स के सहसंस्थापक जूलियन असांज पर लगे दुष्कर्म के आरोपों की जांच दोबारा शुरू करेंगे या नहीं। असांज फिलहाल इंग्लैंड में एक उच्च सुरक्षा जेल में बंद हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इन आरोपों को खारिज करने वाले असांज 2012 में लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण मांगने के बाद सात साल तक स्वीडन प्रत्यर्पित होने से बचे रहे। लेकिन, पिछले महीने उन्हें दूतावास से निकाल दिया गया और जमानत की शर्तो को तोड़ने के लिए 50 सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई।


स्वीडन के जनअभियोजन की उपनिदेशक इवा-मैरी पर्सन सोमवार को यह निर्णय लेंगी कि असांज के खिलाफ दो साल पहले बंद किए गए यौन शोषण के मामले को दोबारा खोला जाए या नहीं।

स्वीडन के अभियोजकों ने कहा कि असांज जब इक्वाडोर दूतावास में थे, तब उन्हें लगा कि वे इस मामले को आगे नहीं ले जा सकते।

हालांकि आरोप लगाने वाली महिला अब इस मामले को दोबारा खुलवाना चाहती है और चूंकि असांज पिछले महीने गिरफ्तार हुए हैं तो स्वीडन के अभियोजक अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)