असद ने संवैधानिक समिति के गठन के लिए रूस के दूत से चर्चा की

  • Follow Newsd Hindi On  

दमिश्क, 5 नवंबर (आईएएनएस)| सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सीरिया मामले पर रूस के राष्ट्रपति के विशेष दूत एलेक्जेंडर लावरेन्टिव के साथ मिलकर संवैधानिक समिति के गठन पर चर्चा की। रूस, तुर्की, जर्मनी और फ्रांस की इस्तांबुल में एक बैठक के बाद एलेक्जेंडर का यह दौरा हुआ है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीरिया के राष्ट्रपति के मीडिया कार्यालय ने रविवार को कहा कि असद ने लावरेन्टिव और रूस के उपविदेश मंत्री सर्गेइ वरशिनिन से दमिश्क में मुलाकात की।


रूस के दूत ने सीरिया के लिए राजनीतिक समाधान खोजने के लिए सभी बाधाओं को हटाने हेतु क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पक्षों के साथ असद के प्रयासों को लेकर भी चर्चा की।

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पक्षों ने सभी बाधाओं को दूर करने के लिए संयुक्त कार्य करते रहने पर सहमति जताई है।

रूस के राष्ट्रपति पुतिन का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि 2018 के अंत तक सीरिया की संवैधानिक समिति कामकाज करना शुरू कर देगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)