असम में कांग्रेस ने चुनाव से पहले बस यात्रा शुरू की

  • Follow Newsd Hindi On  

गुवाहाटी, 12 फरवरी (आईएएनएस)। विधानसभा चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचने के लिए, असम में कांग्रेस ने शुक्रवार को चलिए असम को बचाते हैं नाम से बस यात्रा शुरू की।

पार्टी ने कहा कि यात्रा के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यात्रा दो सप्ताह में समाप्त हो जाएगी।


असम प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कहा, चार बस यात्राओं के माध्यम से, पार्टी के नेता भाजपा के कुशासन के पिछले पांच वर्षो के दौरान उनकी राय, पीड़ा और कठिनाइयों को जानने के लिए राज्य भर में हर परिवार तक पहुंचेंगे।

लोकसभा सांसद और कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष प्रद्युत बोरदोलोई ने मध्य असम के नागांव जिले के बोरदोवा थान से यात्रा का शुभारंभ किया।

मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने कहा, हम इस यात्रा के माध्यम से हर घर तक पहुंचेंगे और हर व्यक्ति से अपील करेंगे कि वह असम को भाजपा और उसके लोगों से नष्ट होने से बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी का समर्थन करें।


तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने 2001 से 2016 तक असम में शासन किया, जबकि भाजपा पांच साल पहले सत्ता में आई थी।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)