Assam HSLC Class 10 Result 2019: असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
MP Board Exam 10th and 12th 2020 Results to be declared on this date

Assam HSLC/AHM Results 2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम(BSEA) कक्षा 10वीं के नतीजे कल 15 मई को घोषित करने जा रहा है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

असम की 10वीं कक्षा की 2019 की परीक्षा इस साल 12 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसमें 4 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। वहीं पिछले साल 2018 में असम बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित की गई थी और रिजल्ट 31 मई को घोषित किया गया था।


 

ऐसे चेक करें रिजल्ट


  • छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाएं।
  • वेबसाइट पर SEBA HSLC/AHM RESULTS – 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद छात्र अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • आप रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

बता दें कि असम बोर्ड के 10वीं कक्षा की परिक्षाएं इस साल फरवरी/मार्च में आयोजित की गई थी। रिजल्ट रीवैल्यूशन के लिए ऑनलाइन सुविधा 17 मई से 31 मई, 2019 तक उपलब्ध होगी। रिजल्‍ट घोषित होने से पहले बोर्ड ने केंद्रों के सभी अधिकारी-प्रभारियों को आदेश दिया है कि वे अपने संबंधित केंद्रों के उम्मीदवारों के सीडी, मार्क्स शीट और पास सर्टिफिकेट के साथ कार्यालय से 15 मई, 2019 को सुबह 7 बजे से कलेक्ट कर लें। यह भी कहा गया कि संस्थानों के प्रमुख को संबंधित केंद्र के प्रभारी अधिकारी से सुबह 11 बजे से पहले ही कलेक्ट करना होगा।

          

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)