ऑनलाइन ऑडिशन का आयोजन कराएगी यूडली फिल्म्स

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| कोरोनोवायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रोडक्शन हाउस यूडली फिल्म्स ने अपने हाउस के लिए ऑनलाइन ऑडिशन कराने का फैसला किया है।

सारेगामा, टेलीविजन एंड फिल्म्स के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ आनंद कुमार ने कहा, “जैसा कि कहते हैं न कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने योजना बनाई है कि हम मौजूदा लॉकडाउन के दौरान भी कैसे काम कर सकते हैं। हमने महसूस किया कि है कि यह सबसे अच्छा वक्त है जब हम अपनी आगामी फिल्म के लिए नई प्रतिभाओं को मौका देने के लिए ऑनलाइन ऑडिशन का आयोजन करा सकते हैं।”


उन्होंने कहा कि जहां इंटरनेट कनेक्शन कमजोर हैं, वहां सेल्फ-ऑडिशन वीडियो काम कर सकता है।

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि हमारे सभी ऑडिशन लाइव आयोजित किए जाते हैं, और हमने इसे एक गेम-चेंजर के तौर पर देखा है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)