औरेंज कैप राहुल के पास बरकरार, रबादा के पास पर्पल कैप

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईपीएल-13 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को खेले गए सीजन के 29वें मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ने पर्पल कैप अपने पास ही रखी है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज लोकेश राहुल के पास औरेंज कप बरकरार है।

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल पहले नंबर पर ही हैं। सात मैचों में राहुल के बल्ले से 387 रन निकले हैं। पंजाब की टीम में राहुल के साथ पारी की शुरूआत करने वाले मयंक अग्रवाल दूसरे नंबर पर हैं। मयंक ने सात मैचों में 337 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर फाफ डु प्लेसिस हैं जिनके नाम 307 रन हैं।


रबादा सात मैचों में 17 विकेट लेकर टॉप पर हैं। उनके बाद मुंबई के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट हैं। दोनों के नाम 11-11 विकेट हैं।

लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को औरेंज कैप दी जाती है वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलती है।

– -आईएएनएस


ईजेडए-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)