ऑस्कर 2020 : पूर्व एथलीट मैथ्यू ए. चेरी को एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म के लिए अवार्ड

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 10 फरवरी (आईएएनएस)| पूर्व एथलीट मैथ्यू ए. चेरी ने रविवार को अपनी एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म ‘हेयर लव’ के लिए अपना पहला ऑस्कर जीता। यह वही श्रेणी है जिसमें दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट ने 2018 में जीता था। ‘हेयर लव’ एक अफ्रीकी अमेरिकी पिता और उसकी बेटी के बारे में हैं।

‘दरैप डॉट कॉम’ के मुताबिक, चेरी ने डॉल्बी स्टेज पर कहा, ‘हेयर लव’ इसलिए बनाया गया क्योंकि हम एनिमेशन में अधिक प्रतिनिधित्व देखना चाहते थे, और क्योंकि हम काले बालों संबंधी अवधारणा को सामान्य करना चाहते थे।”


चेरी ने जीत को कोबे ब्रायंट को समर्पित किया। उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार कोबे को समर्पित है।”

वहीं, ‘टॉय स्टोरी 4’ ने बेस्ट एनिमेटेड फीचर का ऑस्कर जीता।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)