ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने बाल यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से माफी मांगी

  • Follow Newsd Hindi On  
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने बाल यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से माफी मांगी

सिडनी, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोमवार को देश की ओर से बाल यौन शोषण के शिकार उन हजारों पीड़ितों से माफी मांगी। स्कॉट ने संसद में कहा, “आज, हम उन बच्चों से माफी मांगते हैं, जो इस दुख और पीड़ा से गुजरे हैं और जिसका उन पर गहरा प्रभाव पड़ा है।”

देश के राष्ट्रीय संस्थानों में बच्चों के साथ यौन शोषण के मामलों की जांच के बाद रॉयल कमिशन ने पिछले साल दिसंबर में अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें इन पीड़ितों को राहत राशि दिए जाने का भी जिक्र था।


कमिशन ने इस घटना को राष्ट्रीय त्रासदी करार दिया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)