बाबर आजम पर अधिक निर्भरता पाकिस्तान के लिए नुकसानदेह : मिस्बाह

  • Follow Newsd Hindi On  

 लाहौर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने अपनी टीम से कहा है कि वह बाबर आजम पर ज्यादा निर्भर नहीं रहे। पाकिस्तान को सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

 मैच के बाद मिस्बाह ने कहा, “हम टी-20 में नंबर-1 टीम हैं और अगर आप और गहराई में जाएंगे तो हमारी इकलौती क्षमता आजम के रन हैं। उन्होंने दो मैचों में रन नहीं किए और हम हार गए।”


क्रिकेटपाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके ने मिस्बाह के हवाले से लिखा है, “मुझे लगता है कि हमें छह मैच विजेता खिलाड़ी चाहिए न कि सिर्फ एक।”

उन्होंने कहा, “जब तक आपके पास मध्य क्रम में काबिलियत नहीं होगी और पावर प्ले में रन करने के लिए अच्छा शीर्ष क्रम नहीं होगा तो आप अच्छा नहीं कर सकते। इसी तरह गेंदबाजी में अगर आप पावरप्ले में विकेट नहीं ले सकते और फिर डेथ ओवरों में विकेट नहीं ले सकते तो आप अच्छा नहीं कर सकते। आप संघर्ष करते हैं और मुझे लगता है कि हम हर विभाग में विफल रहे हैं।”

कोच के साथ-साथ मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे मिस्बाह ने कहा, “यह हमारे लिए आंखे खोलने वाली बात है। हमें इन चीजों पर देखना होगा। अगर हम अच्छा कर भी रहे थे तो हम यहां नहीं कर सके। हमें दूसरे खिलाड़ी भी ढं़ूढ़ने होंगे। आप एक या दो बल्लेबाजों पर निर्भर नहीं रह सकते।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)