बादल दंपति बठिंडा, फिरोजपुर सीट से विजयी

  • Follow Newsd Hindi On  

 चंडीगढ़, 23 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और उनके पति व शिरोमणी अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर बादल ने गुरुवार को पंजाब में अपने संसदीय क्षेत्रों में जीत दर्ज की।

 अकाली दल के मजबूत गढ़ बठिंडा में हरसिमरत कौर के समक्ष मजबूत चुनौती थी, जहां कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह वारिंग, आप के बलजिंदर कौर, पंजाब एकता पार्टी के उम्मीदवार और भोलाथ के विधायक सुखपाल सिंह खरा उनके खिलाफ खड़े थे।


इस सीट से दो बार की सांसद कौर ने कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह वारिंग से 20,000 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।

उनके पति और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र से 1,97,008 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।

सुखबीर बादल ने शिअद के बागी और कांग्रेस के उम्मीदवार शेर सिंह घुबाया को हराया।


अकाली दल और उसके गठबंधन के साथी राज्य में दो सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने आठ सीटें व आप ने एक सीट जीती।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)