बाइडन लैटिनो वोटरों के बीच ट्रंप से आगे: पोल

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन एक नए पोल के अनुसार, लैटिनो वोटरों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अच्छी-खासी बढ़त रखे हुए हैं।

द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, एनबीसी न्यूज, द वॉल स्ट्रीट जर्नल और टेलीमंडो द्वारा संयुक्त रूप से किए गए सर्वेक्षण में रविवार को खुलासा हुआ कि 62 प्रतिशत लैटिनो ने पूर्व उपराष्ट्रपति के लिए मतदान करने की योजना बनाई है, जबकि सिर्फ 26 प्रतिशत का ट्रंप के समर्थन में वोट देने की योजना है।


2016 के चुनाव में, तत्कालीन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन ने लैटिनो वोटरों का 66 प्रतिशत वोट हासिल किया था लेकिन यह 2012 में दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने वाले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को मिले 71 प्रतिशत वोट के मुकाबले फिर भी कम ही रहा।

एनबीसी/डब्ल्यूएसजे/टेलीमंडो ने 13 से 16 सितंबर के बीच 300 लैटिन वोटरों को शामिल कर यह सर्वे किया।

–आईएएनएस


वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)