बाइडन ने कहा अमेरिका में हालात खराब, मास्क पहनने की अपील की

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 10 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोनावायरस को लेकर सख्त चेतावनी दी है क्योंकि देश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है।

बाइडन ने विलमिंगटन, डेलावेयर में सोमवार को कहा, हम अभी भी बुरे हालात का सामना कर रहे हैं। देश में कोरोना के 1 करोड़ मामले हैं जबकि 237,000 मौतें हुई है।


उन्होंने कहा, हमारे सामने जो चुनौती है वो बड़ी है और बढ़ती ही जा रही हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डेमोक्रेटिक नेता ने अमेरिकियों से मास्क पहनने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, मास्क पहनने का लक्ष्य आपके जीवन को कम आरामदायक बनाना या आपसे कुछ दूर करना नहीं है। बल्कि यह हम सभी को कुछ वापस देने के लिए है और वो है एक सामान्य जीवन।


–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)