बांग्लादेश, भूटान व्यापार तरजीही समझौते को अंतिम रूप देंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 10 जुलाई (आईएएनएस)| बांग्लादेश और भूटान दोनों देशों के बीच व्यापार और कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तरजीही व्यापार समझौते (पीटीए) को अंतिम रूप देने जा रहे हैं।

बांग्लादेश की सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, ढाका में मंगलवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना से उनके कार्यालय में मुलाकात के दौरान भूटान के राजदूत सोनम टी. राबग्ये ने कहा, “हम दोनों देशों के बीच व्यापार और कारोबार के विस्तार के लिए पीटीए को अंतिम रूप देने जा रहे हैं।”


शेख हसीना और भूटानी राजदूत ने दोनों देशों के बीच सड़क संपर्क पर चर्चा की और भूटान के लिए एक बांग्लादेशी हवाईअड्डे और बंदरगाह के इस्तेमाल की पेशकश की। प्रधानमंत्री ने क्षेत्र के देशों के बीच बिजली क्षेत्र में सहयोग पर भी जोर दिया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)