बांग्लादेश के खिलाफ सकारात्मक नतीजे मिलेंगे : कोच मेमोल

  • Follow Newsd Hindi On  

 यंगून (म्यांमार),10 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम 2020 एएफसी ओलम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के पहले राउंड के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को यहां थुवूना स्टेडियम बांग्लादेश का सामना करेगी।

 भारत ने टूर्नामेंट के ग्रुप-सी के अपने पहले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था और बांग्लादेश के खिलाफ उसकी नजर जीत दर्ज करके पूर तीन अंक हासिल करने पर होगी।


भारत की कोच मेमोल रॉकी ने कहा, “हम बांग्लादेश के खिलाफ एक मुश्किल मैच की अपेक्षा कर रहे हैं। वह एक अच्छी टीम है और मैच बिल्कूल भी एकतरफा नहीं होगा। हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमें सकारात्मक नतीजे मिलेंगे।”

रॉकी ने कहा, “नेपाल के खिलाफ मैच अच्छा था। मैच मुश्किल रहा लेकिन खिलाड़ियों ने अपना 100 प्रतिशत दिया। हालांकि, वह कई मौकों को गोल में बदलने में कामयाब नहीं हो पाए। मैं समझती हूं कि शुरुआती 11 में कुछ बदलाव की जरूरत है और मैच से पहले टीम की घोषणा के समय हम यह देंखेंगे।”

बांग्लादेश को अपने पहले मैच में मेजबान म्यांमार के खिलाफ 0-5 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)